रिपोर्ट नेहाल अहमद
किस्को/लोहरदगा: किस्को थाना परिसर में थाना प्रभारी अभिनव कुमार के नेतृत्व में थाना में सभी कार्यरत अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने कोविड-19 का जांच हेतु सैंपल स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर लगाकर सैंपल दिया। इस दौरान सभी अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने कोविड जांच शिविर में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना सैंपल दिए। मौके पर थाना प्रभारी अभिनव कुमार, ने कहा कि सरकार द्वारा दी गई दिशानिर्देश का अनुपालन करते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गए कोविड- 19 जांच शिविर में थाना में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी और सभी जवान वाहन चालक एवं चौकीदारों ने कोविड-19 जांच हेतु अपना-अपना सैंपल दिया। इधर थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने 45 वर्ष से ऊपर के लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में कोविड-19 जांच हेतु लगाए जाने वाली शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपना सैंपल देने में अग्रणी भूमिका निभाएं एवं खुद व घर परिवार और गांव समाज को कोरोना वायरस महामारी संक्रमण से बचाव हेतु पहल करें। थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने कहा कि कोविड जांच हर हाल में लोग कराएं एवं और सुरक्षित रहें। मौके पर सब इंस्पेक्टर जोस्फीना हेंब्रोम, एसआई शंभू प्रसाद सिंह, एएसआई अविनाश कुमार सिंह, एएसआई अशरफी बहेलिया सहित सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे।