Home Jharkhand News Dhanbad पुलिस प्रशासन बाघमारा विधायक को दबोचना चाहती है: बच्चु राय विधायक को...

पुलिस प्रशासन बाघमारा विधायक को दबोचना चाहती है: बच्चु राय विधायक को न्याय दिलाने के लिए उतरेंगे सड़क पर

भाजपाई ,आज से चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेंगे

धनबाद
कतरास। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का पचगढी कार्यालय में एक प्रेस वार्ता का आयोजन बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष बच्चु राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई।प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बच्चू राय ने कहा कि बाघमारा विधानसभा में बाघमारा विधायक के विरोधी ओपी लाल, विजय झा ,जलेश्वर महतो ,रणविजय सिंह के द्वारा कमला कुमारी को ढाल बनाकर बाघमारा विधायक की हत्या का षड्यंत्र रचा जा रहा है।बाघमारा विधायक को न्याय दिलाने के लिए पार्टी के द्वारा चरणबद्ध आंदोलन का आगाज दिनांक 27 फरवरी को धनबाद स्थित रणधीर वर्मा चौक से किया जाएगा। जहां धरना प्रदर्शन करने के बाद अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। एवं मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की जाएगी। साथ ही सीबीआई जांच की मांग भी की जाएगी। इस धरना प्रदर्शन में बाघमारा विधायक की धर्मपत्नी सावित्री देवी खुद मौजूद रहेंगी क्योंकि जिस तरह पुलिस प्रशासन का रवैया है बाघमारा विधायक का पूरा परिवार भयभीत है।19 फरवरी 2020 को जब पुलिस प्रशासन विधायक को गिरफ्तार करने गई तो पुलिस का रवैया इस प्रकार था कि पुलिस प्रशासन विधायक का एनकाउंटर करना चाहते हैं।
इस प्रेस वार्ता के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी सरकार एवं पुलिस प्रशासन से मांग करती है कि विधायक के परिवार को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान की जाए।
वहीं दूसरी ओर प्रखंड अध्यक्ष ने बाघमारा में भाजपा समर्थकों को सरकार एवं पुलिस द्वारा परेशान करने का आरोप भी लगाया । उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा समर्थकों पर रासुका लगाने की बात चल रही है। अगर प्रशासन निष्पक्ष होकर जांच नहीं करती है तो हम लोग जेल भरो आंदोलन भी चलाएंगे।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से प्रभात मिश्रा, बच्चू राय, राकेश सिंह, पप्पू सिंह, महेश पासवान, भरत शर्मा, सूर्यदेव मिश्रा, श्याम किशोर कल्लू ,कंचन चौरसिया, रजनी देवी, राजकुमार प्रमाणिक, पार्षद राजेंद्र प्रसाद, इंदर सिंह ,बमबम शर्मा ,मुकेश झा, बबलू बनर्जी ,दिनेश उपाध्याय ,राकेश हजारी, छोटू पासवान, रघुनाथ हजारी, बबलू मिश्रा, पप्पू साव, आशु रजवार, आनंद यादव, सरोज विश्वकर्मा, धर्मेंद्र सिंह, भोला शर्मा ,गौतम गोस्वामी, रविंदर विजन, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies moviesjoy primewire yesmovies 123 tv shows 123 series hd 123movies 123movies watch tv shows online free watch tv shows hd free watch anime online watch movies online free watch free tv series free watch movies online myflixer flixtor watch series online free swatchseries soap2day watchmovieshd watchserieshd