चान्हो:- देश की सुरक्षा और मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर कर देने वाला जवान कि आज अंतिम विदाई पूरे मान सम्मान के साथ हर जाति और समाज के लोगों ने दी क्या महिला क्या पुरुष बच्चे हो या बूढ़े देशभक्ति के जज्बे में डूबे चान्हो की जनता ने शहीद के सम्मान में अपनी पलके बिछाए बैठे थे और उनके अंतिम दर्शन को बेताब थे बताते चलें कि शहीद अभिषेक कुमार सिंह की मृत्यु पिछले 3 दिन पहले लद्दाख के बॉर्डर में मात्री भूमि एवं देश की सुरक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दे दी झारखंड के वीर सपूत निर्देश के नाम अपनी बलिदान देकर झारखंड की माटी को अभिभूत और गौरवान्वित कर दिया आज सुबह 6:00 बजे रांची से उनका पार्थिव शरीर सेना के जवानों की गाड़ी में एक काफिले के रूप में निकला और जगह-जगह स्वागत एवं मानव श्रृंखला बनाकर लोग कतार बद्ध रूप से सड़कों में शहीद के शव का इंतजार करते रहे जगह-जगह पर लोग फूल माला लेकर खड़े थे और सड़कों पर अभिषेक सिंह अमर रहे जैसे स्लोगन लिखे हुए थे इधर घर में बड़े भाई परमानंद साहू बहन आरती देवी दादी चांदो देवी जीजा शिवपूजन साहू का रो रो कर बुरा हाल था भीड़ का का मंजर देख लोग हैरान थे भीड़ और स्वागत के कारण उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव चोरिया लगभग 12:00 बजे पहुंची जहां परिवार वालों ने उनका अंतिम दर्शन किया और फिर पूरे मान सम्मान देशभक्ति के जज्बे और नारों के साथ लोग अंतिम संस्कार के लिए घाट की ओर चल पड़े जहां घाट पहुंचकर सेना के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी और इसके बाद पूरे विधि विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया
शहीद के अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि देने के लिए सभी पार्टि के नेता उनके घर पहुंचे स्थानीय विधायक बंधु तिर्की कांग्रेस के आदिवासी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सनी टोप्पो पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर राष्ट्रीय स्वयं संघ के नेता एवं समाजसेवी अधिवक्ता आशुतोष तिवारी प्रशासनिक महकमा के डीएसपी मनोज कुमार मांडर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एवं स्थानीय थाना चान्हो के सभी पदाधिकारी मौके पर उपस्थित थे