Home Jharkhand तिसिया में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

तिसिया में फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ समापन

किसको से सद्दाम अंसारी की रिपोर्ट

खिलाड़ियों ने भाईचारगी के साथ खेल को खेले :- विजय सिंह

बच्चे खेल के साथ पढाई पर भी अती ध्यान दें :– सरिता देवी

किस्को लोहरदगा:- किस्को प्रखंड क्षेत्र के पाखर पंचायत के तिसिया बाजार टांड़ के मैदान में हर साल की तरह इस वर्ष भी लगातार तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था इस टूर्नामेंट में कुल 24 टीमों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसका फाइनल मैच बुधवार को तिसिया और नीनी टीम के बीच खेल खेला गया जिसमें नीनी के टीम ने 4 – 0 से तिसिया के टीम को हरा कर नीनी के टीम ने अपना खिताब पर अपना पहला कब्जा जमाया इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में किस्को प्रखंड प्रमुख सरिता देवी ने उपस्थित होकर खिलाडियों से परिचय प्राप्त करते हुवे विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया मौके पर मुख्य अतिथि सरिता देवी ने कहा कि इस सुदूर ग्रामीण इलाके में इस तरह के खेल का आयोजन करना अपने आप में काबिले तारीफ की बात है उन्होंने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उसे निखारने की जरूरत है और क्षेत्र के खिलाड़ियों को आगे ले जाने में पूरी मेरी मदद रहेगी उन्होंने कहा की खेल के महत्व पर प्रकाश डाला और खिलाड़ियों को सच्चे खिलाड़ी भावना में खेल खेलने की सलाह दी गई और कहा गया कि खेल खेलना टीम की भावना को प्रोत्साहित करती है और रणनीतिक सोच विश्लेषणात्मक सोच नेतृत्व कौशल लक्ष्य की स्थापना और जोखिम लेने को विकसित करती है और एक योग्य और स्वस्थ व्यक्ति एक समान स्वास्थ्य समाज और मजबूत राष्ट्र की ओर ले जाता है मौके पर कोषाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा की बच्चे पढ़ाई के साथ खेल कुद भी जरूरी है और गांव क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से युवाओं को अपने प्रतिभा को दिखाने का अवसर मिलता है और सभी खिलाड़ीयो ने खेल को खेल की भवना से खेले और भाईचारगी के साथ खेल खेलने की सलाह दी गई और उन्होंने बताया का खेल से शारीरिक व मानसिक की विकास होता है और लोग शराब की नशा से दुर रहने की अपील की गई साथ ही उन्होंने कहा की आज युवा वर्ग के बच्चों ने खेल से दूर रहकर मोबाइल में इलेक्ट्रॉनिक खेल पर अपना पूरा दिन बिता देते हैं जो स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक है टूर्नामेंट में मुख्य रूप से किस्को प्रखंड प्रमुख सरिता देवी अध्यक्ष उज्जवल पाठक सचिव राजेंद्र यादव कोषाध्यक्ष विजय सिंह एवं बालेश्वर लोहरा उदय राय संतोष मुंडा परमेश्वर मुंडा कुंवर सिंह लालु उँराव नीरज नायक सुनील मुंडा बारीक अंसारी अमीर हसन वासुदेव मुंडा भीम बैठा राजु गुप्ता राजमोहन साहु नितिश कुमार राय शिक्षक अधेस राय शिक्षक शिबु ठाकुर आदि सहित अन्य कई लोग ने अति सक्रिय भूमिका निभाते हुए मौजूद थे

Share this:

Previous articleचान्हो नर्सिंग कौशल कॉलेज के 111 छात्रों को मिला मुख्यमंत्री के द्वारा नियुक्ति पत्र
Next articleएनएच 75 मुड़मा टोल प्लाजा शुरू होते ही विरोध के कारण हुआ बंद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

watch anime online watch movies free online watch tv series online free free watch movies online myflixer flixtor watch series online free watch series soap2day watchmovieshd watchserieshd