मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची
बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक सह जीप सदस्य हकीम अंसारी, अध्यक्ष मुकुंद मुंडा, सचिव मूर्तेजा अंसारी, अर्जुन चंद यादव, राजकुमार पहान, खालिक अंसारी, संजय मुंडा, बिनोद लोहरा,अटल सिंह, सूरज यादव, जेयाऊल अंसारी,असलम अंसारी, बब्लू मुंडा, राजू लोहरा, संजय कुमार, शाहबुद्दीन अंसारी, शूकर पहान मौजूद रहे।
रांची: कांके में स्थापित होने वाले ट्रिपल आई टी को लेकर सांगा सियारटोली में जमीन अधिग्रहण का कार्य संस्थान के द्वारा किया जा रहा है। जिसे लेकर पिछले 6 महीने से लगातारसांगा-सियारटोली संघर्ष समिति के बैनर तले स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर जमीन अधिग्रहण कार्य का विरोध किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व ट्रिपल आईटी के निदेशक के वार्ता के लिए बुलावे पर स्थानीय संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधिमंडल वार्ता की। वार्ता में कुल 8 मांगों में 6 मांगों पर ट्रिपल आईटी के निदेशक के द्वारा सहमति देने की बात कही थी। रविवार को स्थानीय संघर्ष समिति की बैठक सांगा गांव में मुकुंद मुंडा की अध्यक्षता पर बैठक किया गया। बैठक में समिति के द्वारा किए जा रहे आंदोलन और उपलब्धियों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई ।साथ ही आगे के आंदोलन का रणनीति भी तैयार किया गया। मौके पर मौजूद स्थानीय संघर्ष समिति के मुख्य संरक्षक एवम आजसु पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सह जिप सदस्य हकीम अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति के बैनर तले पिछले 6 महीने से ट्रिपल आईटी के द्वारा भूमि अधिग्रहण का कार्य पर समिति अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत है। समिति के सभी जुझारू सदस्य के लगन और मेहनत का परिणाम यह हुआ कि ट्रिपल आईटी को समिति के मांगो पर अपनी सहमति प्रदान कर रही हैं। जिस पर फिलहाल तीन मांगे जो मुख्य थी उस पर सहमति दे दी है। समिति के तरफ से मांग थी कि धार्मिक स्थल जो सरना, मसना, और मुंडा समाज के रैयती और गैर मजुरूवा जमीन पर घर बना हुआ है उन सभी जमीनों को अधिग्रहण नही किया जाए जिस पर ट्रिपल आईटी ने कार्रवाई करते हुए जमीन का नापी करवाया जिस पर इन जगहों के जमीन को अधिग्रहण से अलग रखा है। वही जल्द ही बाकी मांगो को पूरा करने का आश्वासन मिला है। हकीम अंसारी ने कहा कि आजसू पार्टी के पदाधिकारी होने के नाते हमारे सुप्रीमो सुदेश महतो को भी सारे मामलों से अवगत करा दिया गया है। और जरूरत पड़े तो पार्टी भी इस पर खुलकर आंदोलन करेगी। हकीम अंसारी ने झारखंड सरकार, सरकार के अधिकारी, ट्रिपल आईटी के निदेशक एवम सभी अधिकारियों को आभार प्रकट करते हुवे कहा कि आंदोलन को सम्मान देने का जिन जिन लोगो ने काम किया है उन सभी लोगो को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूँ। वही समिति के अध्यक्ष मुकुंद मुंडा ने अपने आठ सूत्री मांगों में से तीन सूत्री मांग पूरा होने पर समिति के सभी सदस्यों और ग्रामीणों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उम्मीद करता हूं कि जल्द ही बाकी के और पांच मांग वार्ता के द्वारा ही पूरा कर लिया जाएगा। वही समिति के सचिव मुर्तजा अंसारी ने कहा कि पिछले 6 महीने से समिति के सभी सदस्य आंदोलनरत थे खासकर हमारे मुख्य संरक्षक हकीम अंसारी के दिन रात मेहनत का परिणाम है कि कुछ मांगों पर सहमति बन चुकी है, और आगे भी सभी मांगे पूरा होने का पूरा उम्मीद है। जब तक सभी मांगे पूरा नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जानकारी देते चले कि समिति के माध्यम से ग्रामीणों ने पूर्व में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, राज्य उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग, राँची उपायुक्त, ट्रिपल आईटी के निदेशक को मांग पत्र के माध्यम से अपनी मांगों से अवगत करा चुकी है।