ग्राहकों को भ्रष्टाचार के खिलाफ दिलाई गयी शपथ।
कुडू – लोहरदगा : कुडू स्थित यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा द्वारा शुक्रवार 30 अक्टूबर को सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया। सामाजिक दूरी की अनुपालना के साथ आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत शाखा प्रबंधक रमाकांत नामदेव ने सभी कर्मियों और उपस्थित ग्राहकों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए कार्य करने की शपथ दिलाते हुए कहा कि सतर्कता सप्ताह मनाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि भ्रष्टाचार के विरुद्घ आम लोगों को जागरूक किया जा सके, ताकि जनहित के कार्य प्रणाली में पारदर्शीता बनी रहे। शाखा प्रबंधक श्री नामदेव ने कहा कि हमें सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचारमुक्त समाज बनाने एवं सत्यनिष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देना है। हम सभी के सामूहिक प्रयासों द्वारा ही हम अपने जिले, राज्य और देश को गौरवशाली बना सकते हैं। उन्होने बताया कि 2 नंवबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जाएगा। मौके पर सहायक प्रबंधक शैलेंदर कुमार, प्रधान खजांची निधि मिश्रा, क्लर्क कोमल प्रिया, दफ्तरी संजय कुमार चटर्जी, शुभम कुमार सहित कई ग्राहक उपस्थित थे।
यूनियन बैंक कुडू शाखा द्वारा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का किया गया शुभारंभ।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश