मुजफ्फर हुसैन अंसारी संवाददाता, रांची
जरूरतमंदो के बीच राशन मुहैया कराया जा रहा।
रांची:- लॉक डाउन में बहुत सारे गरीब मजदूर लोग को हो रकी दिक्कत, रोजगार की हो रही समस्या, युनिवर्सल प्राऊटिस्ट यूथ फेडरेशन पहुंचा रही जरूरी सहायता।
युनिवर्सल प्राऊटिस्ट यूथ फेडरेशन के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदो को राशन मुहैया कराया जा रहा है। हमेशा लाचार, बेबस के सामने हर परिस्तिथि में युनिवर्सल प्राऊटिस्ट यूथ फेडरेशन
द्वारा सराहनीय कदम उठाया जाता है। मानवधर्म से बढ़कर जरूरतमंदो की संख्या अनंत है। खबर मिलते ही युवा संगठन टीम व्यवस्था में जुट जाती है और जल्द से जल्द जरूरतमंदो के बीच राशन मुहैया कराया जाता है।
युनिवर्सल प्राऊटिस्ट यूथ फेडरेशन का एक विंग है जिसके प्रणेता पी आर सरकार हैं और युनिवर्सल प्राऊटिस्ट यूथ फेडरेशन का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को 100% रोजगार की गारंटी दिलवाना। यहां पर राशन के साथ सब्जी और मास्क वितरण किया जाता है और लोगो को कोरोणा से बचाव की जरूरी जानकारी दी जाती है।
बीते दिनों जब से यह सुरक्षा सप्ताह सुरु हुआ तब से ही युनिवर्सल प्राऊटिस्ट यूथ फेडरेशन द्वारा किया जा रहा है सेवा मूलक कार्य। पीड़ित लोगों ने बताया कि इस तपतपाती गर्मी में रोजगार का न होना मानो उनपर एक बड़ा बोझ बनता चला जा रहा हैं। जिससे वो और उनके समस्त परिवार गरीबी में अपना जीवन बसर कर रहे है।
सेवा कार्य में आनंद, उदय, राष्ट्र सांस्कृतिक सचिव मनीष, झारखंड सांस्कृतिक सचिव जया और युनिवर्सल प्राऊटिस्ट यूथ फेडरेशन के समस्त कार्यकर्ता गण इत्यादि ने अपना योगदान दिया।