लोहरदगा/भण्डरा
उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो द्वारा क्षेत्र भ्रमण के क्रम में आज भण्डरा प्रखण्ड स्थित नंदिनी डैम और प्राचीन अखिलेश्वर धाम का निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिला पर्यटन संवर्धन समिति के द्वारा नंदिनी डैम में पर्यटकों के लिए नौका विहार की संभाव्यता, लाइटिंग की व्यवस्था, बेंच, पीसीसी पथ निर्माण, शौचालय की व्यवस्था के प्रस्ताव के संबंध में स्थल का निरीक्षण किया गया। साथ ही इस संबंध में जल-पथ प्रमण्डल, रांची से एनओसी प्राप्त करने के लिए पत्राचार करने का निदेश संबधित पदाधिकारी को दिया गया।उपायुक्त द्वारा प्राचीन अखिलेश्वर धाम का भी निरीक्षण किया गया जिसमें नवनिर्मित विवाह मंडप के साथ मंदिर की कनेक्टिवी बढ़ाने, मंदिर के पास अवस्थित तालाब के चारों ओर स्टील का घेराव करने, कियोस्क का निर्माण ,महिला और पुरूषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निदेश जिला योजना पदाधिकारी को दिया गया।
*सिंचाई कूप का भी निरीक्षण*
उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड के आकाशी पंचायत के कुम्हरिया ग्राम में लाभुक कृष्णा साहु के कूंप सिंचाई योजना का भी निरीक्षण किया। इस कूप का निर्माण मनरेगा योजनांतर्गत (2020-21) किया जा रहा है।
*इस भ्रमण कार्यक्रम में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी बिरसाय उरांव,जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी अमित बेसरा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पवन महतो, सहायक योजना पदाधिकारी शिशिर तिग्गा ,स्टेनो लाल बाल किशोर नाथ शाहदेव समेत अन्य शामिल थे।
उपायुक्त ने किया नंदिनी डैम और अखिलेश्वर धाम का निरीक्षण
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश