लोहरदगा: झामुमो जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोज़म्मिल अहमद ने गुरुवार को उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो से मिलकर कुड़ू तथा कैरो प्रखण्ड के विभिन्न विकास योजनाओं की सूची सौंपकर स्वीकृति प्रदान करने की मांग किया। मोहम्मद मोज़म्मिल ने बताया कि जिले में नालियों की कमी के कारण बरसात का पानी ग्रामीणों के घरों में प्रवेश कर जा रहा था इससे ग्रामीणो को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा था , ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षों पहले बनी कच्ची सड़कों का हाल बेहाल है इससे पैदल चलना मुश्किल हो रहा है . इन सड़कों का पी सी सी सड़क बनने से ग्रामीणो की परेशानी दुर होगी ,चेक डैम के अभाव में बरसात का पानी बह जाता है , इससे किसानों को खेती करने मे परेशानी होती है , सिंचाई के अभाव में किसान खेती नहीं कर पाते हैं तथा रोजगार की तलाश में पलायन करना मजबुरी हो जाता है। तलाब जीर्णोद्वार होने से किसानों को जहां सिंचाई के लिए सालोंभर पानी मिल जायेगा साथ ही किसान मछली पालन करते हुए जिविकोपार्जन चला सकते हैं . पुलिया मे गार्डवाल नहीं होने के कारण सड़क का कटाव जारी है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण योजनाए है जिन्हें एक एक कर पूर्ण कराने की आवश्यकता है,जे एम एम जिला कमिटी द्वारा जिले के सभी प्रखंडों की समस्यायों से अवगत कराते हुए योजनाओं स्वीकृति के लिए उपायुक्त से मांग पत्र सौंपते रहेगी , मुजम्मील अहमद ने कहा कि झारखण्ड में जेएमएम की सरकार तीव्र गति से विकास के पथ पर अग्रसर है,जब से हमारी पार्टी की सरकार बनी है कोरोना संकट छाई हुई है फिर भी अनेको विकास के कार्य हो रहे हैं।जिले के उपायुक्त भी विकास के प्रति कृतसंकल्पित है जहाँ पर जिस चीज की जरूरत होती है उपायुक्त उन्हें पूर्ण करने में कोई कमी नही छोड़ते।
उपायुक्त से मिले जेएमएम जिलाध्यक्ष मुजम्मिल अहमद, रखी विकास योजनाओं को स्वीकृति की मांग।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश