लोहरदगा : उपायुक्त महोदय से मिलकर राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के मेंबर सह राष्ट्रीय सहसंयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ओलिमा प्रकोष्ठ के मौलाना जियाउल हक अशरफी ने उर्दू काउंसिल शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उर्दू अरबी फारसी की तरक्की हो इसे केंद्र में रखकर बुके की जगह किताब देखकर मुबारकबाद दीया उर्दू काउंसिल जो भारतवर्ष में एक बहुत बड़ा संस्था है इस संस्था से छपने वाली किताब बच्चों की दुनिया नाम की किताब तोहफे के रुप में उपायुक्त लोहरदगा आदरणीय दिलीप कुमार टोप्पो को सुपुर्द किया ताकि उपायुक्त द्वारा लोहरदगा में जितने भी उर्दू स्कूल लोहरदगा क्षेत्र में चाहे वह कोई भी शिक्षण संस्थान जहां उर्दू की तालीम दी जाती है है उन सब में हिंदी के साथ-साथ अधुनिक तालीम को प्राथमिकता देते हुए उर्दू जबान हिंदुस्तान की जबान है जो सभी धर्म और मजहब की जबान है जिसे दूसरी जवान की मान्यता अनेकों राज्यों में प्राप्त है हिंदी भारत की जहां खास जवबन है हिंदी के साथ उर्दू हिंदी से जुड़ा हुआ है और जुदा भी नहीं हो सकता है यह भारतीय लोगों के लिए गर्व का विषय है बच्चों की दुनिया यह किताब बच्चों की जिंदगी को सजाने और संवारने में भरपूर मदद पहुंचाती है यह शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद से छपने वाली तमाम किताबें एक से बढ़कर एक है यह संस्था सिर्फ किताब ही सिर्फ मुहैया नहीं कराती है बल्कि पूरे भारतवर्ष में उर्दू अरबी फारसी डिप्लोमा सेंटर तथा उर्दू को फरोग देने के लिए कंप्यूटर के माध्यम से कंप्यूटर सेंटर भी मुहैया कराया जाता है जगह जगह सेमिनार मुशायरा भी कराया जाता है लेकिन इस संस्था के कर्मचारी पदाधिकारी खुद संचालित करते हैं और गाहे-बगाहे मेंबरों की जो जिम्मेवारी है गाइडलाइन के तहत उस जिम्मेदारी को बखूबी खिदमते खलक के तहत हम सब इसे निभा देते हैं बगैर कोई लाभ लिए बच्चों की दुनिया वाली किताब उपायुक्त लोहरदगा को तोहफे के साथ ही साथ मौलाना अशरफी ने स्थानीय समस्याओं का समाधान के अंतर्गत एक पत्र भी उपायुक्त को सौंपा स्वास्थ्य शिक्षा पर्यावरण जैसे मुद्दा अहम तो है ही है पर पानी की किल्लत को दूर करना भी एक अहम मसला है इसी के आलोक में मुनासिब जगह में चापा नल बोरिंग खोदवाए जाने की अपील की है सरकारी लेटर पैड में उपायुक्त महोदय को सौंप दिया गया है
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश