रिपोर्ट देवनारायण गंजू
खलारी : उमवि महावीर नगर के प्रांगण में होली खेलो प्रतियोगिता से संबंधित ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम राश्ट्रगान से षुरू की गई। प्रधानाचार्य रंथु साहु सहित अन्य शिक्षकों ने बताया कि कोरोना काप्रकोप फिर से बढ़ रहा है इसलिए ऑनलाइन होली प्रतियोगिता किया गया है। होली विशय पर पेंटिंग में सपना कुमारी कक्षा 8 व सानिया परवीन कक्षा 9 ने उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया। क्राफ्ट में कृतिका कुमारी कक्षा 9 तथा नृत्य में संतोषी कुमारी कक्षा 7 को प्रधानाचार्य व शिक्षकों द्वारा सुपर रीड-राइट प्रोग्राम के तहत प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विभागीय आदेशानुसार 1 अप्रैल से 30 जून तक सुबह 6ः30 बजे से 11ः30 पूर्वांहन तक विद्यालय चलेगा। बताया गया कि 1 अप्रैल से विद्यालय में नामांकन प्रारंभ होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में षिक्षक राजेशकुमार साहु, वीणा देवी, अरुणा देवी, अभिभावक चांदमुनी देवी का सराहनीय योगदान रहा।