किसको से नेहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को (लोहरदगा):- पेशरार के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र किसको में विभागीय लापरवाही के कारण पेशरार थाना से महज कुछ मीटर की दूरी पर बाजार टांड़ के सामने जंगलों में लकड़ी की कटाई धड़ल्ले से हो रही है जंगलों में लकड़ी की अवैध कटाई लगातार जारी है लकड़ी माफियाओं द्वारा सखुआ का पेड़ को काटकर लकड़ी का कारोबार किया जा रहा है वही मामले में वन विभाग मौन है जिसका लाभ लकड़ी तस्कर बखूबी उठा रहे हैं पेशरार थाना क्षेत्र के वन क्षेत्र में सखुआ वृक्ष की कटाई अंधाधुन जारी है सूत्रों की माने तो अवैध लकड़ी का यह कारोबार विभागीय की लापरवाही छलक रही है एक तरफ वन विभाग प्रतिवर्ष सैकड़ों एकड़ भूमि पर वृक्ष लगाकर जंगलों की हरियाली को बरकरार रखने का प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर लकड़ी माफियाओं द्वारा लकड़ी की अंधाधुंध कटाई बेखौफ होकर कर रहे हैं जिसका असर सिद्धा पर्यावरण पर पड़ रहा है।