Home Jharkhand News विधानसभा पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने किया हिंडाल्को डंपिंग यार्ड, रानी...

विधानसभा पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति ने किया हिंडाल्को डंपिंग यार्ड, रानी राईस मिल, क्रशर, कचरा निस्तारण स्थल का औचक निरीक्षण

लोहरदगा विधानसभा पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति द्वारा आज लोहरदगा जिला भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन कई जगहों का औचक निरीक्षण किया गया। समिति द्वारा सर्वप्रथम हिंडाल्को डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद समिति द्वारा निंगनी स्थित रानी राईस मिल का निरीक्षण में प्रदूषण नियंत्रण से संबंधित खामियों को एक सप्ताह में दुरुस्त करने का निर्देश दिया।, नगर पर्षद का कचरा निस्तारण स्थल और कुडू के चेतर स्थित बालाजी क्रशर का निरीक्षण किया गया। सभी जगहों पर विभिन्न प्रदूषण नियंत्रण के बिंदुओं पर अनियमितता पाया गया।
पर्यावरण के उल्लंघन के मामले में समिति द्वारा हिंडाल्को प्रबंधन को शहरी क्षेत्र के लोगो में हो रहे दुष्प्रभाव को रोकने की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।।बालाजी क्रशर चेतर कुडू के संचालक को चेतावनी दी गई कि पर्यावरण के अधिनियमों का पालन किया जाय। सुधार नही हुआ तो इस संबंध में सरकार को आवश्यक कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी। क्रशर संचालक को डस्ट व धूलकण से बचाव के लिए आवश्यक घेराबंदी,रास्ते मे पानी का छिड़काव,मशीन द्वारा निकल रहे डस्ट को रोकने के लिए स्प्रिंक्लिंग पानी शेड का निर्माण करने का निर्देश दिया।नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को ओएना स्थित कचरा निस्तारण स्थल की घेराबंदी कर उचित संरक्षण करने का निर्देश दिया गया। स्थल में कार्यरत श्रमिकों को दस्ताना, उड़ रहे प्लास्टिक का समुचित निस्तारण हेतु कार्यपालक को निर्देश दिया गया।प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी एवं खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि समय-समय पर सभी जगह विजिट किया जाय। क्रशर संचालन के निर्धारित मापदंडों का उलंघन पर नोटिस देकर पालन कराया जाय।

*समिति में सभापति विधायक सविता महतो, विधायक बंधु तिर्की, विधायक जिग्गा मुंडा, विधायक संजीव सरदार के अतिरिक्त इस मौके पर नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी,सहायक खनन पदाधिकारी,प्रदूषण नियंत्रण पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Share this:

Previous articleअवैध उत्खनन पर सख्ती से कार्रवाई करें प्रशासन बंधु तिर्की हिंडालको डंपिंग यार्ड दूसरे जगह शिफ्ट करने को लेकर हिंडाल्को से प्रस्ताव मांगा गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

अवैध उत्खनन पर सख्ती से कार्रवाई करें प्रशासन बंधु तिर्की हिंडालको डंपिंग यार्ड दूसरे जगह शिफ्ट करने को लेकर हिंडाल्को से...

निर्वास्त्र सर कटा शव बरामद और नए साल के शुरुवाती सप्ताह में रोंगटा खड़ा करने वाली वरदात!

ट्रक और बाइक में हुई टक्कर बाइक सवार की हुई मौत

watch anime online watch movies free online watch tv series online free free watch movies online myflixer flixtor watch series online free watch series soap2day watchmovieshd watchserieshd