मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
रांची:- झारखंड प्रदेश आदिवासी सरना पड़हा समाज के संरक्षक रमेश उरांव ने लंबे समय से आदिवासियों का सरना धर्म कोड के मांग को लेकर आंदोलनरत करते रहे। इस दिशा में वर्तमान महागठबंधन के हेमंत सरकार विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर सरना धर्मकोड काॅलम का प्रस्ताव पारित कर केन्द्र सरकार को भेजने की पहल किया। आदिवासी समाज में विशेष विधानसभा सत्र बुलाकर धर्मकोड काॅलम का प्रस्ताव पारित करना आदिवासी समाज में खुशी का माहौल है। झारखंड के आदिवासी सरना समाज एवं पड़हा समाज की ओर से माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव तथा सरना कोड को समर्थन करने वाले सभी विधायकों को आभार प्रकट करते हुए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं बधाई दिए है।
आज की जश्न इस बील पारित को लेकर हरमू देशावली सरना स्थल में हजारो की संख्या में सरना समाज के महिला पुरूष ढोल नगड़े एवं नृत्य के साथ खुशी जाहिर किये। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित समाज के धर्मगुरू बंधन तिग्गा, शिक्षाविद्य डाॅ करमा उरांव, माननीय विधायक बंधु तिर्की, विधायक इरफान अंसारी, रवी तिग्गा, शिव उरांव, शिवा कच्छप, केन्द्रीय सरना समिति के अध्यक्ष नारायण उरांव, जितेन्द्र आदि शामिल थे।