पशुपालन विभाग के विधायक प्रतिनिधि सुजीत सही ने आज मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये एक संतुलित बजट पेश करने के लिए झारखंड सरकार को धन्यवाद इस बजट में सभी को ध्यान में रखते हुए बजट बनाएं और खासकर किसान वर्ग और दूध उत्पादक काफी खुश है गिरिडीह और जमशेदपुर में नया डेरी प्लांट निर्माण एवं रांची में मिल्क प्रोडक्ट प्लांट और पाउडर प्लांट निर्माण साथ हैं झारखंड मिल्क फेडरेशन के दूध उत्पादक किसानों को प्रति लीटर ₹1 सरकार की ओर से प्रोत्साहन राशि की घोषणा की गई है इससे किसानों में खुशी की लहर है पुनः झारखंड सरकार एवं कृषि मंत्री बादल जी को कोटि कोटि धन्यवाद आभार
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश