Home झारखंड विधायक बन्धु तिर्की व विधायक राजेश कश्यप मिले मुख्यमंत्री से

विधायक बन्धु तिर्की व विधायक राजेश कश्यप मिले मुख्यमंत्री से

रांची,10 जून, कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की और विधायक राजेश कच्छप ने माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात कर रूपा तिर्की संदेहास्पद मृत्यु मामले पर न्यायिक जांच का सरकार के निर्णय पर आभार व्यक्त किया साथ ही रूपा तिर्की के आश्रित में से किसी एक को सरकारी नौकरी सम्मानजनक राशि व परिवार के लिए एक पेट्रोल पंप देने की मांग रखी।

साथ ही करम टोली धूमकुडिया निर्माण को लेकर चर्चा किए कि किस प्रकार करम टोली धूमकुडिया को आदिवासियों के सांस्कृतिक परंपरा को संजोते हुए बौद्धिक विकास केंद्र के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया साथ ही धूमकुड़िया भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति हेतू आग्रह किया।
श्री तिर्की ने माननीय मुख्यमंत्री को गुमला जिला स्थित आदिवासियों के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल सिरा सीता नाले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय पर आभार व्यक्त करते हुए इसका जल्द ही शिलान्यास हेतु समय देने का आग्रह किया एवं एनपीए खाते वाले किसानों के ऋण माफी पर आ रही अड़चनों पर जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया ताकि वैसे किसान को भी किसान ऋण माफी योजना का लाभ मिल सके।
झारखंड अलग राज्य आंदोलन में शहीद हुए आंदोलनकारियों के स्मृति में राजधानी में मेमोरियल पार्क विकसित करने का आग्रह किया एवं टीआरआई को मजबूत करने एवं टीएसी गठन जल्द करने की मांग रखी आदिवासियों से संबंधित कई अति महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की साथ ही आदिवासियों को मिलने वाले ऋण पर गारंटर की प्रक्रिया को सुलभ करने तथा जरूरत पड़ने पर सरकार आदिवासियों का गारंटर बने इस पर चर्चा भी माननीय विधायक द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से की गई विधायक बंधु तिर्की ने बताया माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सभी बातों का धैर्य पूर्वक सुना गया एवं सभी बिंदुओं पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है।

Share this:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular