रामगढ़ विधानसभा की नव निर्वाचित विधायक ममता देवी नये साल के पहले दिन रामगढ गोला स्थित चर्चित रजरप्पा मन्दिर पहुँच कर पूजा अर्चना व माथा टेकी साथ ही चाडी के हजरत दाता अब्दुर रहीम साह रहमतुल्लाह के दरबार पर पहुँच कर अपने समर्थको के साथ मजार पर चादर पोसी कि चाडी में चादर पोशी के बाद लोगों की समस्याएं सुनी और कहा कि क्षेत्र की जो भी समस्याएं हैं उन समस्याओं का निपटारा बहुत जल्द होगा पहले कि सरकार सिर्फ और अपने रिश्तेदारों की विकास की बात करती थी मगर महागठबंधन की सरकार आने से निश्चित तौर पर क्षेत्र का विकास होगा वहीं उन्होंने कहा कि महिलाओं की समस्याएं अब दूर होगी किसान मजदूर खुशहाल होंगे बेरोजगारी दूर होगी पहले कि सरकार लोगों को जाति धर्म में बैठकर राजनीति करती थी मगर अब सभी लोग एक जगह मिल बैठकर समस्याओं का निपटारा करेंगे अगर सरकार मुझे मंत्रालय में मौका देती है तो मैं और ज्यादा लोगों का सेवा कर पाऊंगा वहीं उन्होंने कहा कि जो भी समस्याएं हो हम तक पहुंचाएं उन समस्याओं का जल्द निपटारा करने की कोशिश की जाएगी मालूम हो कि ममता देवी अपने चुनाव पर्चा दाखिल करने के दिन चाडी मजार से चादर पोशी करके सीधे पर्चा भरने पहुंची थी उन्होंने उस समय मन्नत मांगी थी कि अगर मैं चनाव में जीतूंगा तो फिर से चादर पोशी करने आऊंगा मोके पर इजराइल अंसारी, अंजुमन के सदर व सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद थे
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश