पूर्व में भी झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष एस अली के द्वारा संज्ञान में लाया गया था मामला
रांची,03 मार्च, बजट सत्र के चौथे दिन कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने अल्पसूचित प्रश्न के दौरान रांची के हृदय स्थली पर अवस्थित डॉ. जाकिर हुसैन पार्क के आठ सालों से बंद रखने का मामला उठाया, बन्धु तिर्की ने कहा विभागीय मंत्री से पूछना चाहता हूं,”कौन सी ऐसी समस्या आ खड़ी हुई थी कि विगत 8 वर्षों से डॉ जाकिर हुसैन पार्क पर ताला जड़ा हुआ है। पूर्ववर्ती सरकार की गलत नीति एवं मानसिकता का खामियाजा के कारण आजतक बन्द पड़ी हुई है।इन्हें दिक्कत नाम से है और वजह कुछ भी नहीं है।
संयुक्त बिहार में राजभवन के समक्ष एक एकड़ भूमि पर पार्क का निर्माण किया गया था,जो बाद में 20 डिसमिल पर सिमट कर रह गया है। स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत रत्न से सम्मानित डॉ जाकिर हुसैन पार्क को कूड़ेदान में बदलकर महापुरुष का अपमान किया जा रहा है।