मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
कोंग्रेसी ने ओरमांझी प्रखंड और रामगढ़ क्षेत्र से सटे हुए सभी निजी वाहन,व्यवसायिक वाहन पर टोल टैक्स कराया माफ।
रांची :-
रांची-रामगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में
ओरमांझी प्रखंड के चुटूपालू टोल प्लाजा में सटे हुए क्षेत्र के निजी और व्यवसायिक वाहन से टैक्स वसूली के संदर्भ में रमेश उरांव महासचिव एवं प्रवक्ता जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी रांची के नेतृत्व में टोल टैक्स टोल प्लाजा के प्रबंधक एवं पदाधिकारियों के साथ एवं स्थानीय ग्रामीण वाहन चालक और खिजरी विधायक राजेश कच्छप, रामगढ़ विधायक ममता देवी, माननीय पूर्व सांसद राम टहल चौधरी एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और जेएमएम के वरिष्ठ नेता और ओरमांझी प्रखंड के समाजिक प्रबुद्ध गण के साथ प्रबंधक और नेताओं के साथ सौहार्दपूर्ण टोल टैक्स वसूली के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। सभी नेताओं एवं प्रतिनिधि मंडल के द्वारा ओरमांझी प्रखंड और रामगढ़ क्षेत्र से सटे हुए सभी आम जनताओं के निजी वाहन एवं व्यवसायिक वाहन पर किसी प्रकार का टैक्स वसूली नहीं किया जाए। इस मांग को स्वीकार करते हुए प्रबंधन के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि आज से ओरमांझी प्रखंड के एवं रामगढ़ से सटे हुए क्षेत्र के लोगों से निजी वाहन और व्यवसायिक वाहन पर किसी प्रकार का टैक्स वसूली नहीं की जाएगी। निशुल्क आना-जाना कर सकते हैं। इस विषय में सहमति पत्र बनी जिससे प्रबंधन के पदाधिकारियों द्वारा रमेश उरांव को 2 दिन के अंदर समझौता पत्र सौंप देने का सभी के समक्ष माननीय विधायक राजेश कच्छप, पूर्व सांसद राम टहल चौधरी एवं विधायक ममता देवी ने श्री उरांव जी को सहमति पत्र सौंपने को कहा गया। इस संबंध में खिजरी विधायक राजेश कच्छप जी ने कहा की पूर्व की तरह पूर्ण रूप से स्थानीय लोगों के निजी वाहन और व्यवसायिक वाहन पर टैक्स नहीं वसूलने को कहा गया। अगर प्रबंधक द्वारा आम जनता की टैक्स वसूली की शिकायत मिलता है तो पदाधिकारियों को नहीं बखसेंगे। यह सब कार्य माननीय विधायक राजेश कच्छप, विधायक ममता देवी, पूर्व सांसद रामटहल चौधरी एवं ओरमांझी प्रखंड के कांग्रेस पार्टी के नेता और जेएमएम के नेता एवं ओरमांझी प्रखंड के सभी वाहन मालिको एवं आम जनता के सहयोग से यह न्याय मिला है।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल रमेश उरांव विधायक प्रतिनिधि, प्रोफेसर प्रेमनाथ मुंडा, कांग्रेस कमेटी के प्रखंड अध्यक्ष तुलसी खरवार, उप प्रमुख मुन्तजिर अहमद रजा, सुधीर मंगलेश इत्यादि शामिल थे।