27 से 29 जनवरी तक विरोध में काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का लिया फैसला
राँची: 21 जनवरी को चानहो में आयोजित कृषि मेला सह प्रदर्शनी के मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मांडर विधानसभा के विधायक के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में आज झासा जिला इकाई रांची की आपातकालीन बैठक बुलाई गई ,जिसमें जिले भर के पदाधिकारी उपस्थित हुए l बैठक में सर्वसम्मति से विधायक के व्यवहार की कड़ी निंदा की गई एवं सर्वसम्मति से निम्न प्रस्ताव पारित किए गए।
बैठक में झांसा के सदस्यों ने कहा की पूर्व में विधायक के सभी कार्यक्रमों में हमारी उपस्थिति रही है l लेकिन उनके द्वारा इस तरह के व्यवहार के कारण हम सभी पदाधिकारी गण असुरक्षित एवं असहज महसूस कर रहे हैं।
बैठक के बाद विधायक के किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यक्रम में उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी शामिल नहीं होंगे।
आगे बैठकमें कहा गया की विधायक के उक्त व्यवहार से क्षुब्ध होकर हम सभी पदाधिकारी गण 27 से 29 जनवरी 3 दिनों तक काला बिल्ला लगाकर सरकारी कार्यों का निष्पादन करेंगे l
साथ ही बैठक में कहा गया की राँची जिला इकाई राज्य इकाई से यह अनुरोध करती है कि विधायक के उक्त कृत्य के विरोध में सभी जिलों में विरोध कार्यक्रम करने हेतु बैठक आयोजित करें ताकि भविष्य में पदाधिकारियों को सुरक्षित एवं सद्भाव पूर्ण माहौल में काम करने का अवसर प्राप्त हो l
बैठक में आगे की रणनीति बनाने के लिए राँची जिला इकाई की जल्द ही बैठक आयोजित का लिया गया फैसला।