मुजफ्फर हुसैन संवाददाता, रांची
रांची:- ओरमांझी प्रखण्ड के तुण्डाहुली पंचायत में बंडा जतरा का आयोजन किया गया। इस ऐतिहासिक जतरा का शुभारंभ जतरा खूंटा का पूजा अर्चना कर किया गया। जिसमें विशिष्ट अतिथि के रुप मे खिजरी विधायक राजेश कच्छप उपस्थित हुए। यह ऐतिहासिक जतरा कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर लगाया जाता है। लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सिर्फ पूजा विधिवत रूप से किया गया।जतरा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जतरा एक दूसरे से मिलने जुलने की अच्छी रीति रिवाज सदियों से चलते आ रहा हैं।आदिवासी समाज के लिए ये जतरा शांति और एकजुटता का प्रतीक माना जाता है। इस वर्ष कोरोना काल को देखते हुए जतरा में ज्यादा भीड़ नही हुआ।पाहन के द्वारा पूजा अर्चना करने के पश्चात जतरा का शुभारंभ किया गया। आदिवासी परंपरा के मुताबिक आदिवासी वेशभूषा ढोल नगाड़ा बजाकर एवं नृत्य करके जत्रा की शोभा बढ़ाते हैं इस जत्रा में दूर दराज से लोग जतरा देखने के लिए आते हैं। और कई नए रिश्ते जोड़ते हैं। इस मौके पर बुजुर्गों द्वारा अपने युवक-युवतियों को विवाह जैसी पवित्र बंधन में जोड़ते हैं, एवं अच्छे फसल की उपज की खुशी और नए कार्यों का कामना करते हैं।