पिपरवार से संवाददाता जयप्रकाश साहा की रिपोर्ट
पिपरवार। सीसीएल के पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में बिजली मरम्मत का काम कर रहे दैनिक मजदूर किरीगडा निवासी जगमोहन महतो को करंट लगने से मौत हो गया। मिली जानकारी के अनुसार ठेका मजदूर जगमोहन महतो अन्य साथियों के साथ विजली मरम्मत का कार्य कर रहे थे तभी विजली करंट का जोरदार झटका लगा। झटका लगते ही जगमोहन महतो नीचे गिरकर बूरी तरह घायल हो गया।घटना के बाद मजदूर को आनन-फानन में क्षेत्रीय अस्पताल बचरा लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया।राँची मेडिका अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही जगमोहन महतो की मौत हो गयी ।मौत के सूचना मिलते ही गांवों के दर्जनों लोग पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय पहुँच कर मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे है। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जीएम ऑफिस के प्रांगण में विजली मरम्मत कार्य के दौरान प्रबंधन और बिजली मरम्मत कार्य कर रहे संवेदक द्वारा लापरवाही बरती गई है जिसके कारण घटना हुई है।पिपरवार जीएम ऑफिस में जीएम सीबी सहाय सहित अन्य अधिकारी परिजनों के साथ वार्ता कर उचित मुआवजा देने पर बात हो रही है।मौके पर ट्रेड यूनियन व पंचायत प्रतिनिधि सांसद प्रतिनिधि मृतक के गांव वाले उचित लाभ दिलाने को लेकर वार्ता कर रहे है। जबकि मृतक का शव अंतपरिक्षण हेतू रिम्स लाया गया है उक्त घटना खलारी थाना क्षेत्र में घटी है। कई लोगों ने कहा कि बिजली चालू हालत में बीना सूरक्षा कवच जगमोहन महतो का कार्य में लगा दिया जिसके वजह से घटना घटी।