किसको से निहाल अहमद की रिपोर्ट
किस्को/लोहरदगा:उत्तराखंड में लापता हुए बेटहट के 09 मजदूरों में विक्की भगत का शव घर पहुंचने के बाद एक और शव टर्नल से उतराखंड के चमोली में शनिवार शाम में बरामद किया गया। इधर टर्नल से बरामद शव की पहचान बेटहट निवासी मनोज बाखला के पुत्र ज्योतिष बाखला के रूप में की गई है। इस संदर्भ में जब दूरभाष से लोहरदगा श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो से संपर्क स्थापित किया गया तो उन्होंने बताया कि बरामद शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद बेटहट के लिए रविवार को एम्बुलेंस से भेज दी गई है। श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो ने बताया कि शव की पहचान ज्योतिष बाखला के अलावा विक्की भगत का शव मिलने के बाद एंबुलेंस के माध्यम से भेजी जा चुकी है बाकी अन्य मजदूरों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाई है बाकी मजदूरों का खोजबीन जारी है जल्द ही प्रशासन द्वारा बाकी मजदूरों की भी तलाश कर पहचान कर ली जाएगी। इधर विक्की भगत का शव बेटहट पहुंचने के बाद गांव में मातम छा गया था वहीं बेटहट के चोरटांगी निवासी मनोज बाखला के पुत्र दूसरे मजदूर ज्योतिष बाखला के शव की सुराग मिलने के बाद ज्योतिष बाखला के परिवार वालों द्वारा प्रशासन से जल्द ही उसके शव को घर लाने की अपील प्रशासन से की जा रही है ताकि जल्द ज्योतिष बाखला का अंतिम संस्कार किया जा सके। बता दें कि बीते पंद्रह दिनों से लोहरदगा के बेटहट से अपने जीविकोपार्जन को सुदृढ़ बनाने हेतु उतराखंड गए कुल 09 मजदूरों में दो मजदूर का शव मिलने के बाद गांव के लोगों में काफी शोक व्याप्त दिखाई दे रहा है लोग बाकी लापता मजदूरों का अब तक कोई सुराग नहीं मिलने से काफी परेशान और चिंतित हैं। लोग जिला प्रशासन और राज्य सरकार से बाकी लापता मजदूरों की सुराग यथाशीघ्र पता कर लापता मजदूरों के स्वजनों एवं गांव के लोगों के मन में जो गम की लकीरें छाई हुई है इससे निजात मिल सके।