लोहरदगा : राज्य सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक शनिवार शाम 5:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है इसी संबंध में लोहरदगा उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने बताया कि लोहरदगा जिले में भी लॉक डॉन की पूरी तैयारी कर ली गई है विधि व्यवस्था का जिम्मा अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है वहीं उन्होंने बताया कि जिले के विभिन्न जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है जिससे कि नियमों पालन कराया जाए एवं लॉ एंड ऑर्डर बना रहे उपायुक्त ने बताया कि शनिवार शाम से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन राज्य सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर किया गया है जिसमें निर्देश दिया गया है कि सभी दुकानें बाजार हाट एवं यातायात सेवाएं ठप रहेगी उन्होंने बताया कि केवल दवा दुकान क्लीनिक हॉस्पिटल पेट्रोल पंप इत्यादि आवश्यक सेवाएं खुली रहेगी वही वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी चालू रहेगी जिसमें वैक्सीनेशन करने वाले कर्मी एवं वैक्सीन लेने वाले व्यक्तियों के आवागमन में किसी तरह का रोक नहीं होगा । वही उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने जिला वासियों से अपील की है कि कोविड-19 के फैलाव एवं इसका चयन ब्रेक करने में हम पूरी तरह सफल हो इसमें जिला वासी सहयोग करें एवं वायरस एक दूसरे में ना फैले इस को ध्यान में रखते हुए सरकार के गाइड लाइंस का पालन करें जो भी निर्देश सरकार के द्वारा दिया गया है उसे पालन करें उसे तोड़ने की कोशिश ना करें यह हमारे लिए है या जनहित के लिए है इसका पूर्णता पालन करें।