कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : जल जीवन मिशन JJM के तहत विश्व जल दिवस के अवसर पर कैरो प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में जल सहिया सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वरा जल का संग्रह करने के लिए यह निर्देश दिए कि अपने घर आंगन में एक जलसंग्रह के लिए सोख्ता गढ़ा स्वयं से बनाएं एवं दूसरों को भी बनाने के लिए प्रेरित करें साथ प्रखंड समन्वयक ख़ालिक़ अंसारी द्वारा विश्व जल दिवस का महत्व बतलाते हुए कहा कि विश्व जल दिवस मनाने का उद्देश्य दुनिया को यह बताना की पानी बचाना कितना महत्वपूर्ण है यह हमारा मूलभत संसाधन है इससे पेयजल के अलावा कई कार्य संचालित होते हैं पानी का बचाव नहीं करने से संसार मे जीवन की कल्पना भी नहीं कि जा सकती है।
Je सुमन राज खलको द्वरा जल सहिया सम्मेलन को सम्भोधित करते हुए यह बतलाया गया कि ग्राम कार्य योजना की तैयारी कैसे की जायेगी, संचालन, रख रखाव एवं जल संग्रह पर विस्तृत चर्चा किया गया कार्यकम में उपथित प्रखंड क्षेत्र के जल सहिया एवं मुखिया ,इत्यादि शामिल थे।