Home झारखंड विस्थापन होने वाले विस्थापितों को देना होगा उनका हक़ अधिकार-बंधु तिर्की

विस्थापन होने वाले विस्थापितों को देना होगा उनका हक़ अधिकार-बंधु तिर्की

रिपोर्ट परवेज आलम

प्रभावित प्रतिरोध मंच के द्वारा डकरा मे आमसभा का किया गया आयोजन

खलारी-पिपरवार के विस्थापित रैयतो की समस्या पर आज हुई चर्चा आगे भी रैयतो विस्थापितों के साथ मिलकर कार्य करने का लिया गया निर्णय

Advertisement

खलारी : सीसीएल एनके एरिया के वीआईपी सभागार डकरा मे मंगलवार को प्रभावित प्रतिरोध मंच के द्वारा विशाल आमसभा का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे झारखण्ड के पूर्व मंत्री और माडंर विधायक बंधु तिर्की शामिल हुए साथ ही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मैं के क्षेत्र जिला परिषद सदस्य अब्दुल्लाह अंसारी,मंच के अध्यक्ष नागेश्वर महतो,संरक्षक सुनील सिहं,विस्थापित नेता इकबाल हुसैन,इस्लाम अंसारी,रोहण गंझु,बिगन सिंह भोगता सहित कई लोग शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष नागेश्वर महतो और संचालन संरक्षक इमतियाज अंसारी ने किया।कार्यक्रम मे विस्थापन, विकास,पुर्नवास,रोजगार के सवाल पर चर्चा की गई।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि यहां के विस्थापित रैयतो की जमीन पर कोयला खनन कर रही सीसीएल प्रबधंन रैयतो को उनके अधिकारो से वंचित कर रही है।अपनी उपजाउ जमीन सीसीएल को देने वाले रैयत वर्तमान मे नौकरी और मुआवजा के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।विस्थापन और पुर्नवास नीति का लाभ रैयतो को नही मिल रहा है।यहां के कोयला से देश के कई राज्यो मे बिजली आपूर्ति की जा रही है,लेकिन यहां के लोग अंधेरे मे रहने को विवश है।प्रबधंन यहां के जमीन से कोयला निकालकर अरबों का राजस्व प्राप्त कर रहा है,लेकिन यहां के विस्थापित रैयत रोजगार की तलाश मे पलायन कर रहा है, दर्जनो प्राईवेट कम्पनी का संचालन हो रहा है,लेकिन स्थानीय को कोई प्राथमिकता नही दी जा रही है।प्रदुषण क्षेत्र के लिए सबसे बड़ी समस्या है,लेकिन इसके रोकथाम के लिए कोई प्रयास नही किया जा रहा है।विस्थापित और प्रभावित क्षेत्रो मे आज भी लोग सड़क, बिजली,पानी,चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित है। विस्थापित रैयतों के बच्चों को बेहतर और उच्च शिक्षा के लिए कोई व्यवस्था नही है।प्रबधंन सिर्फ अपने उत्पादन से मतलब रखती है।उन्होंने कहा कि विस्थापित रैयतो को उनके हक और अधिकार के प्रति जागरूक होने की जरूरत है।अधिकार के लिए एक बड़ी लड़ाई का आगाज करना होगा,जिसमे वह रैयतो के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेगा।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गरीबो के उत्थान के लिए काम कर रहा है और यहां की समस्या को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से भी अवगत कराया जाएगा।सीसीएल प्रबधंन की मनमानी को बर्दाश्त नही किया जाएगा,विस्थापन करने वाले विस्थापितो को उनका अधिकार देना होगा।इस मौके पर मोहम्मद असलम,इंदिरा देवी,कासिम उर्फ मुन्ना,मोहम्मद ताज,आशीक अली,नरेश गंझु,विनय खलखो,राजा खान,जेया आलम,अशोक महतो,शंकर महतो,राजेश महतो,अनिल चौबे,दीपक महतो,इंटेश मद्रासी,गुलाम सरवर, शहनवाज आलम,मोहम्मद गोल्डेन,राकेश कुमार सहित खलारी,डकरा,चुरी, राय, बमने,पुरानीराय, चुनाभाटा, दरहाटांड़, धवईयाटांड़, बीओसी, भेलवाटांड़,राय कोलियरी, बचरा,बेंती सहित दर्जनो गांवो के विस्थापित रैयत ग्रामीण मौजुद थे।

Share this:

Advertisement

Previous articleखलारी पुल से गिर से एक युवती हुई गंभीर रूप से घायल बेहतर ईलाज के लिए राँची भेजा गया
Next articleअगर रिम्स से दुकान हटायी गयी तो शहर से सारी “दवाई दोस्त” की दुकानें हटा लूंगा -राजीव बारोलिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

fmovies f2movies moviesjoy primewire yesmovies swatchseries soup2day 123 series 123 tv shows hd 123movies 0123movie watch tv shows free online watch tv shows hd free watch anime online free watch movies free online watch tv series online free watch free movies online myflixer flixtor watch series online free soap2day watchmovieshd watchserieshd