मुजफ्फर हुसैन अंसारी, रांची
मेडिकल कैम्प में अमेरिकन डॉक्टर कैल एवं डॉक्टर अनुराग के टीम के माध्यम से मरीजों को मुफ्त परामर्श दिए।
विभिन्न प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड के प्रभाव को रोकने के लिए जागरूकता जरूरी: विधायक राजेश कच्छप।
रांची:- वैश्विक महामारी दूसरी लहर का प्रकोप शांत होते दिख रहा है। लेकिन कोरोना महामारी दुनिया की ऐसी प्रभावित करने वाला महामारी है जिससे इंसान को नफरत से इंसानियत में बदलने की सिख मिला। कोरोना प्रकोप दुनिया की हर हिस्सा में दस्तक देकर अर्थव्यवस्था को निचले स्तर में लाकर खड़ा कर दिया।
खिजरी विधायक राजेश कच्छप हर स्तर से अपने विधानसभा क्षेत्रों में भ्रमण करके ग्रामीणों को मुलभूत सुविधा प्रदान कर रहे है। खिजरी विधानसभा विधायक राजेश कच्छप कोरोना से निजात दिलाने के लिए हर प्रयास में लगे हुए है।
खिजरी विधानसभा क्षेत्र में हर जगह मेडिकल कैम्प लगा कर निशुल्क जांच और परामर्श अमेरिकन डॉक्टर कैल और उनकी टीम के द्वारा दिया जा रहा है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान आम जनता को आम बीमारियों के इलाज के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े। ग्रामीण क्षेत्रों लोगों को बीमारियों से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करने के मकसद से बुधवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के सौजन्य से ओरमांझी प्रखण्ड के जयडीहा पंचायत कुरूम गुड़गांव में निशुल्क चिकित्सा शिविर जांच का आयोजन किया गया।
मेडिकल कैम्प में अमेरिकन डॉक्टर कैल एवं डॉक्टर अनुराग के टीम के माध्यम से मरीजों को मुफ्त परामर्श दिए।साथ ही लोगों को आम फ्लु से सुरक्षित रहने के उपाय भी बताए। इस दौरान लोगों के बीच विटामिन, कैलिशयम और बुखार की दवाइयां मुफ्त वितरण किया गया। साथ ही जरूरी दवाइयां भी मुफ्त में दी गई।
जिसमें पूर्ण रूप से जयडीहा पंचायत कुरूम गुड़गांव के सरवन कुमार, सुरेंद्र उरांव शिक्षा विभाग प्रतिनिधि एवं सफीउल्लाह अंसारी खाद आपूर्ति विधायक प्रतिनिधि एवं अन्य लोग शामिल हुए।