कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष समस्या से रूबरू हुए
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड क्षेत्र के दर्जनों वृद्ध वृद्धा विधवा महिला पुरुष का वृद्धा विधवा पेंशन महीनों से नही मिलने से परेशान हैं,आय दिन ऐसे लोग प्रखण्ड कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं इसी क्रम में बुधवार को प्रखण्ड के हनहट पंचायत के कई वृद्धा विधवा प्रखण्ड कार्यालय पहुंचकर कार्यालय से बाहर बैठे रहे,घण्टो उनका कोई सुध लेने वाला नही मिला प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे प्रखण्ड भा ज पा अध्यक्ष लखन उरांव ने उनसे मिलकर उनकी समस्या से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि एक ओर सरकार कहती है कि योग्यता धारक सभी को वृद्धा विधवा पेंशन का लाभ दिया जाएगा लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि जिन जिन लोगो को पहले समय समय पर पेंशन मिलता था इस सरकार में नए को तो छोड़िये पुराने पेंशन धारियों को भी आज मिलना दूभर है।प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे पेंशनधारी मंगरी पहनाइन,टेनो मुंडा,सोमरी पहनाइन,खुदो पहनाइन,बल्किया देवी,सरला पहान,लीलावती पहनाइन,दादो पहनाईन आदि ने अपनी दुखड़ा सुनाते हुए बतलाया कि हम लोगों को काफी दिनों से पेंशन रुका हुआ है किसी का एक वर्ष,किसी का छः माह,किसी किसी का दो चार माह से पेंशन रुका हुआ है जिससे काफी परेशानी हो रही है हम लोगो को खाने पीने,दवा,कपड़ा आदि के लिये परेशानी हो रही है पेंशन की राशि ही हमारा एकमात्र सहारा है वह रुक गया है।बाद में प्रभारी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी सुनील चन्द्र कुंवर ने उनसे मिलकर उनकी समस्या से अवगत हुए और बतलाया कि जिनलोगों का पेंशन रुका हुआ है वे अपना अपना आधार नम्बर अपडेड करा लें,किस कारण से पेंशन रुका हुआ है जांच कराई जा रही है।इस संबध में बी डी ओ पवन कुमार महतो ने कहा कि जिन जिन लोगों का पेंशन रुका हुआ है वे सभी जीवन प्रमाणपत्र भरकर पंचायत सचिव से प्रमाणित कर प्रखण्ड कार्यालय में जमा करा दें सूची बनाकर जिला कार्यलयल को जांच के लिये भेज दिया जाएगा जांच प्रक्रिया पूर्ण होने पर फंड आते ही वृद्धा विधवा पेंशन की राशि उनके खाते में हस्तांतरित हो जाएगी।