कुडू – लोहरदगा : भारतीय जनता पार्टी कुडू मंडल द्वारा 9 जुलाई शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष सुदामा प्रसाद के नेतृत्व में प्रखंड के जिलिंग ग्राम में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रुप से प्रदेश युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी अनिल राम उपस्थित हुए। मौके पर अनिल राम ने कहा कि वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा कम हो गई है जिससे शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल रहा है इस लिये हम सभी को वृक्षारोपण करने के साथ उन्हें संरक्षण भी देना चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी ऑक्सीजन की कमी महसूस ना करे। सुदामा प्रसाद ने वृक्ष को जीवन दायनी बताते हुए कहा कि हमें वृक्षारोपण कर वातावरण को शुद्धिकरण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहिए। मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी कृष्णा मोदी, कुडू थाना के एसआई सीदो मुर्मू, संजय पासवान, टिंकू महतो, सरजू साहू, विजय कुमार, आदित्य साहू, शंकर मुंडा उपस्थित थे ।