बोकारो: 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर नेताओं का प्रचार प्रसार जारी है। लगातार बेरमो विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की का तूफानी दौरा चल रहा है।
बुधवार को बेरमो विधानसभा के जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बेलडीह पंचायत के ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मांडर विधायक ने कहा कि भाजपा ठगों की पार्टी है। झूठे सपने दिखा कर वोट लेती है फिर सत्ता मिल जाने के बाद वादाखिलाफी करती है। ऐसे लोगों को सबक सिखाने की जरूरत है। बेरमो की जनता इस उपचुनाव में भाजपा को पटकनी देगी। इसके बाद झारखण्ड में भाजपा का नामोनिशान तक खत्म हो जाएगा। विधायक ने बेरमो विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह की जीत का दावा भी किया है।