किस्को:-वाडीह में स्ट्रेट लाइट लगने के बाद अधिकतर खराब शिकायत किए जाने पर भी नहीं कराएं दुरुस्त लाइटें किसको प्रखंड क्षेत्र नावाडीह गांव में कुल 226 स्ट्रीट लाइटें लगा जिसमें 7 दर्जन से अधिक लाइटें खराब किसको प्रखंड में एनजी ऐसी सीएमसी के तरफ से लगाए गए एलइडी स्ट्रीट लाइट खुद ही रोशनी का मोहताज है आलम यह है कि जो भी स्ट्रेट लगाए गए है कभी बिजली नियमित रूप से नहीं मिलने पर वह भी रात्रि में बंद रहती है इस योजना में स्ट्रेट लाइट में बैटरी व्यवस्था होती तो लाइट उपयोग में होती स्ट्रीट लाइट के नाम पर लाखों रुपए खर्च करने के बाद भी गांव एवं रोड अंधेरा में होता है और कुछ ऐसे लाइट लगा दिए गए जो पहले से ही खराब थी एलईडी स्टेट का कार्य जैसे तैसे कर दिए गए हैं एक स्ट्रीट लाइट का मूल्य 1941 सौ रुपए है यह कार्य ग्राम सभा पंचायत राज्य के आदेशानुसार लगाया गया था ग्रामीण इलाकों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं किसको विकास पदाधिकारी अनिल कुमार मींस का कहना है की एलइडी लाइट खराब होने की शिकायतें मिली है उनका कहना है कि सभी लाइट दुरुस्त कराने के बाद कंपनी को भुगतान एवं चेक कार्ड के देने का निर्देश दिया है
वाडीह में स्ट्रेट लाइट लगने के बाद अधिकतर खराब शिकायत किए जाने पर भी नहीं कराए गए दुरुस्त
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश