वरीय पुलिस अधीक्षक रांची को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रांची के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा त्वरित थाना प्रभारी मांडर सशस्त्र बल के साथ बूढ़ा खोखरा गांव रकीब के घर के पास पहुंचे तो देखा कि मोहम्मद रक़ीब के घर के बाहर एक सिल्वर कलर का अल्टो कार खड़ी है जब छापेमारी दल कार के पास पहुंची तो कार से निकल कर एक व्यक्ति भागने लगा जिसके बाद छापेमारी दल के द्वारा उस व्यक्ति को पकड़ा गया पूछने पर वह व्यक्ति मोहम्मद रकीब उम्र 32 वर्ष पिता मोहम्मद निजामुद्दीन बूढ़ा खोखरा निवासी के रूप में पहचान की गई
कार की तलाशी लेने के बाद सीट के नीचे से देसी पिस्टल व एक देसी सिंगल शॉट कट्टा पुलिस ने बरामद किया साथ ही रकीब के घर तलाशी लेने पर बड़े मात्रा में अवैध हथियार बनाने वाले सामग्री सहित एक देसी पिस्टल दिल सी सिंगल शॉट कट्टा एक देसी कारवाइन एक पीस पुलिस ने बरामद किया है।