कैरो से शकील अहमद की रिपोर्ट
कैरो ( लोहरदगा ) : प्रखण्ड के उतका गाँव के मुस्लिम मुहल्ला स्थित नाले में मिट्टी,कूड़ा करकट भर जाने के कारण बेकार साबित हो रही है।नाले में जल जमाव व गन्दगी होने के कारण बदबू आती रहती है साथ ही साथ मच्छरों के डेरा बनता जा रहा है जिससे बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। जुबेर अंसारी के घर से लेकर अमरेंद्र यादव के घर तक लगभग 300 फिट का नाला पूरी तरह से बेकार साबित हो रही है। वर्षों पहले बना यह नाला आज बीमारियों को न्योता दे रहा है। बरसात के मौसम में पानी निकासी का मुख्य नाला होने के कारण मुहल्ले का पानी इसी नाली से होकर गुजरता था, लेकिन अब यह पूरी तरह से भर चुका है। पानी निकासी नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाले गंदे जल इसी नाली में जमा रहता है। जिसके कारण बहुत तरह के बीमारी फैलने का डर लगा रहता है। ग्रामीण जुबैर अंसारी, शाह जंहा अंसारी, मणौवर अंसारी, सकील अंसारी आदि का कहना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से बात करने पर नाली बन जाने का आश्वासन मिलता है, लेकिन अभी तक तो नही बनी है।
















