कैरो ( लोहरदगा ) : कृषि अभिकरण आत्मा लोहरदगा के तत्वधान में प्रखण्ड के कैरो नवाटोली अखड़ा के सामने कृषक स्वयं सहायता समूह में दक्षता निर्माण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसके पहले दिन उपस्थित महिलाओ के बी टी एम अजय कुमार व ए टी एम आलोकित विजय रुंडा ने वैज्ञानिक तरीके से की जाने वाली उन्नत कृषि के बारे में जानकारी दिए,फसल में लगने वाले बीमारियों,उनसे बचाव,समय समय सही मात्रा में दवा छिड़काव करने आदी के बारे में बतलाते हुए कहा कि क्षेत्र के केसान काफी मेहनती है सालो भर कृषि कार्य मे लगे रहते है,उनकी आय का एकमात्र साधन कृषि उपज है।परन्तु जानकारी के अभाव में किसान भाई की फसल नष्ट भी हो जाती है,किसान मिट्टी की जांच कराकर उचित देखभाल करके अच्छी आमदनी कमा सकते हैं।उन्होंने जैविक खाद की अत्यधिक उपयोग करने का भी सलाह दिया।मौके पर कलावती देवी,पिंकी कुमारी,मनीषा कुमारी,हेमा देवी,दुलारी लकड़ा,फूलो उरांव आदि उपस्थित थे।
Recent Comments
on कोल इंडिया के जमीन के बदले नौकरी की जगह किस्तों में राशि देने की नई नीति से भू- रैयत फायेदमंद होंगे- दिनेश