रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
गढ़वा: भाजपा के फायर ब्रांड नेता प्रफुल्ल कुमार सिंह युवाओं के मसीहा के साथ-साथ किसानों और मजदूरों के दिल में बसते हैं, पलामू प्रमंडल के किसी भी क्षेत्र से अगर लोग उनसे मिलने की बात करते हैं तो प्रफुल्ल सिंह हमेशा तैयार रहते हैं पलामू प्रमंडल के लोग किसी भी समस्या को लेकर उनके पास पहुंचते हैं तो वे बिना हिचक तुरंत उस समस्या के निवारण की दिशा में कार्य शुरू कर देते हैं.
प्रफुल्ल सिंह एक ऐसा व्यक्तित्व है कि जो कोई इनसे एक बार मिल लेता है तो वह भूल नहीं पाता, यही कारण है कि पूरे पलामू प्रमंडल की आवाज बने हुए हैं प्रफुल्ल सिंह. वे युवाओं के यूथ आईकॉन कहलाते हैं.
प्रफुल्ल सिंह युवाओं के ही नहीं बच्चों से लेकर बुजुर्गों के भी दिल में बसते हैं, सबसे स्नेह के साथ मिलते हैं, अगर कोई पहली बार भी मिल रहा है तो उसके परिवार का हाल-चाल भी पूछते हैं अगर कोई अपरिचित भी संकट में हो तो उसकी मदद करने से भी पीछे नहीं हटते, सही कहा जाए तो ऐसे व्यक्तित्व वर्तमान राजनीति परिपेक्ष में बहुत कम मिलते हैं.
श्री सिंह के बारे में जितना कहा जाए उतना कम है, किसानों से लेकर मजदूरों की आवाज बन कर पूरे पलामू प्रमंडल की समस्याओं को लेकर हमेशा सरकार को घेरने का कार्य करते हैं.
श्री सिंह युवाओं को लेकर काफी चिंतित है, उनके पिता जी के कार्यकाल में पूरे पलामू प्रमंडल के युवाओं को रोजगार मिला था, पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह को रोजगार पुरुष भी कहा जाता था जो युवाओं के साथ साथ गरीब मजदूर लाचार किसान सबके हित में कार्य किए, उसके बाद युवाओं के बारे में सोचने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं हुआ अपने पिताजी के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात युवाओं की समस्याओं को लेकर पलामू प्रमंडल में ही रोजगार की व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर हैं.
















